[ad_1]
नई दिल्लीः कृष्णागंज के तृणमूल कांग्रेस (TMC) विधायक सत्यजीत विश्वास की हत्या के मामले में पश्चिम बंगाल CID ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर कर दी है. चार्जशीट में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय को आरोपी बनाया गया है. शनिवार को नदिया जिले के कोर्ट में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की गई है जिसमें बिस्वास की हत्या के मामले की जांच के दौरान ‘षड्यंत्रकारी’ के रूप में रॉय की सक्रिय भागीदारी होने की बात कही गई है. बता दें कि इससे पहले CID के अधिकारियों ने इस संबंध में भाजपा नेता से पूछताछ की थी. हालांकि, एजेंसी ने पिछले साल मई में दायर पहले आरोपपत्र में उन्हें नामजद नहीं किया था.
हालांकि रॉय अपने ऊपर लगे इन आरोपों को खारिज कर रहे हैं. भाजपा नेता मुकुल रॉय ने कहा, ‘मेरे खिलाफ साजिश हुई है. मैंने ममता बनर्जी को चुनौती दी है कि लोगों के सामने खड़े होकर बोलिए कि मुकुल रॉय ऐसा काम कर सकता है, मैं खुद पैदल चलकर जेल जाऊंगा.’
ये भी पढ़ें-Kangana Ranaut पर भड़के कांग्रेस नेता, बताया ‘हिमाचल का सड़ा हुआ सेब’
कोलकाता: TMC नेता की हत्या पर अपने खिलाफ़ हुई FIR पर भाजपा नेता मुकुल रॉय ने कहा, “मेरे खिलाफ साजिश हुई है। मैंने ममता बनर्जी को चुनौती दी है कि लोगों के सामने खड़े होकर बोलिए कि मुकुल रॉय ऐसा काम कर सकता हैं, मैं खुद पैदल चलकर जे़ल जाऊंगा” pic.twitter.com/kUPcfkUKaA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2020
‘मैं हिंसा की राजनीति में विश्वास नहीं करता’
उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी भी हिंसा की राजनीति में विश्वास नहीं किया. रॉय ने कहा, ‘मेरे खिलाफ कम से कम 45 मामले लंबित हैं. मैं हिंसा की राजनीति में विश्वास नहीं करता और इस तरह की चीजों में कभी शामिल नहीं होता. मैं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, जो पुलिस मंत्री भी हैं, को चुनौती देता हूं कि वह लोगों के बीच कहें कि क्या मेरी रुचि इस तरह की है.’
ये भी पढ़ें-Farmer Protest: किसानों के समर्थन में अवॉर्ड लौटाने के लिए दिल्ली रवाना हुए ये खिलाड़ी
2019 में हुई थी TMC नेता की हत्या
उन्होंने कहा, ‘मैं ऐसी चीजों में उस समय भी शामिल नहीं था, जब मैं उनकी (ममता की) पार्टी में था और अब भी नहीं हूं, जब मैं एक अन्य राजनीतिक दल का सदस्य हूं.’ सीआईडी अधिकारियों ने इस मामले के सिलसिले में इस साल सितंबर में दायर एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट में भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार को नामजद किया था. तृणमूल विधायक विस्वास की फरवरी 2019 में नदिया जिले में सरस्वती पूजा कार्यक्रम के दौरान गोली मार कर हत्या की दी गई थी.
[ad_2]
Source link