[ad_1]
जयपुर: बीते दो सप्ताह से प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है. कम दबाव के पश्चिमी विक्षोभ (Western disturbance) के चलते प्रदेश में हालात ऐसे बने की दिन का तापमान करीब 32 डिग्री के पार तो वहीं रात का तापमान करीब 12 डिग्री को पार कर गया. दिन में सूर्य की तपीश और रात की उमस ने लोगों के पसीने छुड़ाए, लेकिन आना वाला सप्ताह अब लोगों को गर्मी और उमस से राहत देता हुआ नजर आएगा. मौसम बदलने (Rajasthan Weather Update) के साथ ही जहां प्रदेश के कई जिलों में मावठ (Maavath) होने की संभावना है तो वहीं तापमान में भी करीब 3 से 4 डिग्री गिरावट होने की संभावना है.
दिसम्बर का आधा महीने बीतने को है, लेकिन गर्मी है कि पीछा छोड़ने का नाम ही नहीं ले रही है. बीते दो सप्ताह से प्रदेश के अधिकतर जिलों में दिन का तापमान 30 डिग्री के पार बना हुआ था, तो वहीं रात का तापमान भी इस दौरान 12 से 13 डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा था, लेकिन अब मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. बीती देर रात से ही प्रदेश के कई जिलों में आसमान में बादलों की आवाजाही और सुबह सुबह चली सर्द हवाओं के चलते तापमान में गिरावट (Weather Update) दर्ज की गई.
लेकिन प्रदेश में मौसम को बदलने से पहले भीषण गर्मी ने अपना असर दिखाया. बीते 24 घंटों में रात के तापमान में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. बीती रात प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में जहां रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई,,तो वहीं आधा दर्जन जिलों में करीब 3 से 4 डिग्री तक रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. 18.5 डिग्री के साथ जयपुर में सीजन की सबसे गर्म रात दर्ज की गई.
प्रदेश में बीती रात कुछ इस तरह रहा रात का तापमान
अजमेर 16.4 डिग्री,भीलवाड़ा 13.7 डिग्री,वनस्थली 14.9 डिग्री
जयपुर 18.5 डिग्री,पिलानी 10.4 डिग्री,सीकर 14 डिग्री
कोटा 16 डिग्री,सवाईमाधोपुर 15 डिग्री,बूंदी 15.4 डिग्री
चित्तौड़गढ़ 15.4 डिग्री,डबोक 12 डिग्री,बाड़मेर 15.8 डिग्री
जैसलमेर 13.5 डिग्री,जोधपुर 17.4 डिग्री,माउंटआबू 8 डिग्री
फलौदी 13.2 डिग्री,बीकानेर 15 डिग्री,चूरू 12.5 डिग्री
श्रीगंगानगर में 10.3 डिग्री दर्ज किया गया रात का तापमान
बीती रात की भीषण गर्मी ने जहां लोगों को जमकर सताया था, तो वहीं दिन दिन भी राहत देने वाली नहीं थी. प्रदेश के करीब 1 दर्जन जिलों में दिन का तापमान 30 डिग्री के पार दर्ज किया गया था. बीते दिन चित्तौड़गढ़ में 31.4 डिग्री के साथ सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया.
बीते दिन प्रदेश में कुछ इस तरह रहा दिन का तापमान
अजमेर 30.2 डिग्री,जयपुर 29.6 डिग्री,कोटा 30.3 डिग्री
डबोक 29 डिग्री,बाड़मेर 30.4 डिग्री,जैसलमेर 25.9 डिग्री
बीकानेर 30.8 डिग्री,चूरू 26.8 डिग्री,श्रीगंगानगर 23.5 डिग्री
भीलवाड़ा 30.7 डिग्री,वनस्थली 29.6 डिग्री,अलवर 27.4 डिग्री
पिलानी 25.3 डिग्री,सीकर 27 डिग्री,चित्तौड़गढ़ 31.4 डिग्री
फलौदी में 29.6 डिग्री दर्ज किया गया दिन का तापमान
मौसम विभाग की माने तो आज से प्रदेश में मौसम फिर से करवट लेगा. साथ ही इस दौरान कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की भी संभावना है. वहीं, अगले सप्ताहभर में दिन और रात के तापमान में करीब 3 से 4 डिग्री तक गिरावट होने की भी संभावना है.
ये भी पढ़ें: Corona वैक्सीन के लिए पर्याप्त संख्या में बनाए जाए सेंटर: अशोक गहलोत
[ad_2]
Source link