[ad_1]
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरुवार को देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की स्थिति पर चर्चा करने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों और शीर्ष केंद्रीय मंत्रियों के नेताओं के साथ एक सर्वदलीय बैठक की. बैठक के बाद पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वैक्सीन अगले कुछ हफ्ते में तैयार हो जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दुनियाभर के देश वैक्सीन को लेकर भारत की ओर देख रहे हैं.
टीके के लिए नहीं करना होगा ज्यादा इंतजार
बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा, ‘करीब 8 ऐसी संभावित वैक्सीन हैं, जो ट्रायल के अलग-अलग चरण में हैं और जिनका उत्पादन भारत में ही होना है. भारत की अपनी 3 वैक्सीन का ट्रायल अलग-अलग चरणों में है. विशेषज्ञ ये मान रहे हैं कि वैक्सीन के लिए बहुत ज़्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.’
‘दुनिया की नजर भारत है टिकी है’
इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर दुनिया की नजर भारत पर टिकी है. उन्होंने कहा, ‘अभी अन्य देशों की कई वैक्सीन के नाम हम बाजार में सुन रहे हैं, लेकिन दुनिया की नजर कम कीमत वाली, सबसे सुरक्षित वैक्सीन पर है और इसलिए पूरी दुनिया की नज़र भारत पर भी है.
चर्चा में विश्वास नजर आया: PM
बैठक के बाद पीएम मोदी ने कहा, ‘कोरोना वैक्सीन को लेकर जो विश्वास इस चर्चा में नजर आया है वो कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई को और मजबूत करेगा. इस बारे में बीते दिनों में मेरी मुख्यमंत्रियों से चर्चा हुई थी. टीकाकरण को लेकर राज्य सरकारों के अनेक सुझाव भी मिले थे.’
Speaking at the All Party Meeting. https://t.co/TZaJ5DJBXz
— Narendra Modi (@narendramodi) December 4, 2020
पीएम मोदी ने सभी पार्टियों से की ये अपील
बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीतिक पार्टियों से कहा कि हमें कोशिश करनी चाहिए कि टीकाकरण के दौरान अफवाह ना हो. उन्होंने कहा, ‘हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि टीकाकरण के दौरान अफवाहें न फैलाई जाएं, ऐसी अफवाहें जो देश विरोधी और मानव विरोधी हैं. इस प्रकार, सभी राजनीतिक दलों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हम सभी भारतीयों को इस तरह की अफवाहों से बचाएं.’
[ad_2]
Source link