[ad_1]
नई दिल्ली: Petrol Price 8 December 2020 Update: पेट्रोल, डीजल की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है. लगातार 6 दिन तक बढ़ने के बाद आज पेट्रोल और डीजल के दाम थमे हैं. आज तेल मार्केटिंग कंपनियों ने कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. 20 नवंबर से लेकर अबतक तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार 17 बार बढ़ाए हैं.
आज भी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 83.71 रुपये प्रति लीटर है, मुंबई में 90.34 रुपये लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल का रेट 85.19 रुपये और चेन्नई में भाव 86.51 रुपये प्रति लीटर है.
4 मेट्रो शहरों में पेट्रोल की कीमतें
शहर आज
दिल्ली 83.71
मुंबई 90.34
कोलकाता 85.19
चेन्नई 86.51
इसी तरह डीजल के रेट भी कल वाले ही हैं. दिल्ली में डीजल आज भी 73.87 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. मुंबई में डीजल का रेट 80.51 प्रति लीटर ही है, कोलकाता में भी डीजल के दाम कल वाले रेट 77.44 रुपये प्रति लीटर हैं, चेन्नई में डीजल 79.21 रुपये प्रति लीटर है
ये भी पढ़ें- Indigo के यात्रियों के लिए खुशखबरी, Lockdown में कैंसिल टिकटों के पैसे लौटाएगी एयरलाइन
4 मेट्रो शहरों में डीजल के दाम
शहर आज
दिल्ली 73.87
मुंबई 80.51
कोलकाता 77.44
चेन्नई 79.21
खुद देखिए अपने शहर में पेट्रोल डीजल के दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल IOC आपको सुविधा देता है कि आप अपने मोबाइल में RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजें. आपके मोबाइल पर तुरंत आपके शहर में पेट्रोल और डीजल का रेट आ जाएगा. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको IOC आपको अपनी वेबसाइट पर देता है
रोजाना सुबह 6 बजे बदलती हैं कीमतें
रोजाना सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और बाकी कई चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.
ये भी पढ़ें- 14 दिसंबर से बदल जाएगा पैसों के लेन-देन का तरीका, आपको होंगे ये ढेरों फायदे
LIVE TV
[ad_2]
Source link