[ad_1]
नई दिल्लीः Petrol Price 5 December 2020 Update: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी होने से इसका असर पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर भी पड़ रहा है. ब्रेंट क्रूड का भाव 50 डॉलर के पार चला गया है. शनिवार को तेल कंपनियों ने Petrol की कीमतों में 27 पैसे की बढ़ोतरी कर दी है. वहीं डीजल की कीमतों में 25 पैसे का इजाफा हुआ है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें 83 रुपये के पार चली गई है.
ये हैं आज चार महानगरों में रेट्स
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 83.13 रुपये, 84.63 रुपये, 89.78 रुपये और 86.00 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. चारों महानगरों में डीजल के दाम भी बढ़कर क्रमश: 73.32 रुपये, 76.89 रुपये, 79.93 रुपये और 78.69 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
यह भी पढ़ेंः इनके एक आइडिया ने बदली पूरी सप्लाई चेन, गली की दुकान तक पहुंचा दिए Branded Products
शुक्रवार को भी हुई थी बढ़ोतरी
शुक्रवार को तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में दिल्ली में 20 पैसे, कोलकाता और मुंबई में 19 पैसे जबकि चेन्नै में 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. वहीं, डीजल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 23 पैसे प्रति लीटर जबकि मुंबई में 24 पैसे और चेन्नै में 21 पैसे प्रति लीटर की बढ़रेतरी की गई थी.
50 डॉलर पहुंचा क्रूड का भाव
अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार इंटर कांटिनेंटल एक्सचेंज (ICE) पर ब्रेंट क्रूड के फरवरी डिलीवरी वायदा अनुबंध में शुक्रवार को पिछले सत्र के मुकाबले 1.72 फीसदी की तेजी के साथ 49.55 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था, इससे पहले भाव 49.77 डॉलर प्रति बैरल पर चला गया था जोकि मार्च के बाद का सबसे उंचा स्तर है. पिछले महीने भी ब्रेंट का भाव 49.09 डॉलर प्रति बैरल तक चढ़ा था.
ये भी देखें—
[ad_2]
Source link