[ad_1]
नई दिल्ली: Petrol Price 2 December Update: पेट्रोल, डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Prices) में आज 11 दिनों में 10वीं बार बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में पेट्रोल के दाम आज 15 पैसे बढ़ हैं, जबकि डीजल 23 पैसे महंगा हुआ है. दिल्ली में पेट्रोल का भाव कल 82.34 रुपये प्रति लीटर था, जो आज बढ़कर 82.49 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
इसी तरह मुंबई में पेट्रोल की कीमतें भी 14 पैसे बढ़ी हैं, रेट 89.02 से बढ़कर 89.16 रुपये प्रति लीटर हो गया है. कोलकाता में पेट्रोल 83.87 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर आज 84.02 रुपये प्रति लीटर हो गया है. चेन्नई में आज पेट्रोल 85.44 रुपये पर बिक रहा है, जबकि कल रेट 85.31 रुपये प्रति लीटर था.
आज 4 मेट्रो शहरों में पेट्रोल की कीमतें
शहर कल आज
दिल्ली 82.34 82.49
मुंबई 89.02 89.16
कोलकाता 83.87 84.02
चेन्नई 85.31 85.44
इसी तरह डीजल की कीमतों में भी आज बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में डीजल का भाव कल 72.42 रुपये प्रति लीटर था, जो कि आज 72.65 रुपये प्रति लीटर हो गया है. मुंबई में डीजल 79.22 प्रति लीटर पर बिक रहा है, जबकि कल रेट 78.97 रुपये प्रति लीटर था.
कोलकाता में भी डीजल के दाम बढ़े हैं, यहां डीजल का भाव 76.22 रुपये प्रति लीटर है जो कि कल 75.99 रुपये प्रति लीटर था. चेन्नई में डीजल 77.84 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 78.06 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
आज 4 मेट्रो शहरों में डीजल के दाम
शहर कल आज
दिल्ली 72.42 72.65
मुंबई 78.97 79.22
कोलकाता 75.99 76.22
चेन्नई 77.84 78.06
20 नवंबर से लेकर अबतक तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम 10 बार बढ़ाए हैं. दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें इस दौरान 1.43 पैसे बढ़े हैं, जबकि डीजल के दाम 2.19 रुपये प्रति लीटर बढ़े हैं.
[ad_2]
Source link