[ad_1]
नई दिल्ली: रियलिटी शो ‘बिग बॉस (Bigg Boss)’ से चर्चा में आए पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) और माहिरा खान (Mahira Sharma) पिछले कुछ महीनों से मनोरंजक म्यूजिक वीडियोज के माध्यम से दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहे हैं. इन दोनों ने अब एक नए वीडियो के साथ अपनी वापसी की है. गाने का शीर्षक ‘कमाल करते हो (Kamaal Karte Ho)’ है, जो प्यार, उसके खोने और दिल टूटने के बारे में है. गाने को अफसाना खान ने गाया है और गोल्डबॉय ने कम्पोज किया है.
माहिरा कहती हैं, ”कमाल करते हो’ इस बात को साबित करती है कि बेहतर गाने श्रोताओं के दिलों तक पहुंचने के अपने रास्ते खुद ढूंढ लेती हैं.’
पारस ने इस बारे में कहा, ‘हमने गाने के माध्यम से दुख और प्यार की भावनाओं को उजागर करने का प्रयास किया है.’
हाल ही में रिलीज हुए इस गाने को प्रशंसकों से भी खूब प्यार मिल रहा है. इससे पहले, माहिरा और पारस ‘बारिश’ और ‘रिंग’ जैसे गानों के वीडियोज में साथ में नजर आ चुके हैं.
[ad_2]
Source link