[ad_1]
पटना: बिस्फी से बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर के बयान पर सियासत तेज हो गई. आरजेडी नेता और विधान परिषद सदस्य सुबोध राय ने कहा, ‘बीजेपी विधायक के बयान से कोई हैरत नहीं है. ये तो बीजेपी का एजेंडा है, जिसे बीजेपी बिहार में आगे बढ़ा रही है. देखने वाली बात ये होगी कि नीतीश कुमार इस पर क्या करते हैं.’
सुबोध राय ने कहा, ‘कुछ दिन पहले ही सांप्रदायिक तत्वों से संधि नहीं करने की बात कही थी, अब नीतीश कुमार के इसी बयान की परीक्षा होनी है. ये नीतीश कुमार को चैलेंज है. लेकिन आरजेडी को ऐसा नहीं लगता कि नीतीश कुमार कुछ कर पाएंगे. वो तो बीजेपी के आगे घुटने टेक चुके हैं.’
कांग्रेस नेता और विधान परिषद सदस्य प्रेमचंद मिश्रा ने कहा, ‘ऐसे बयान देने वाले लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए. बीजेपी विधायक के खिलाफ केस दर्ज होना चाहिए. हरिभूषण ठाकुर ने जो बयान दिया वो बीजेपी की कार्य संस्कृति का हिस्सा है. बीजेपी दिनभर तो झूठ ही बोलती रहती है. इसलिए बीजेपी विधायक ने ऐसा कहा.हरिभूषण ठाकुर पहले भी इस तरह से बोलते रहे हैं. इस तरह के बयान की कोई जगह नहीं है.’
वहीं, जेडीयू ने बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर के बयान से खुद को अलग कर किया है. पार्टी प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा, ‘ये बीजेपी विधायक का निजी बयान है. जेडीयू समाज के सभी लोगों को साथ रखकर चलती है. मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना ये तो हमारी संस्कृति रही है. हमारे पुरखों ने काफी सोचकर ऐसी पंक्ति लिखी है. बीजेपी विधायक क्या बोलते हैं वो समझें, जेडीयू का साफ मानना है कि धर्म या जाति पर कोई टिप्पणी नहीं होनी चाहिए.’
हरिभूषण के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा, ‘मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना. ये झूठ नहीं बल्कि हकीकत है. अगर कोई इसे झूठ बताता है तो ये निजी बयान हो सकता है. कुछ लोग मजहब की आड़ में नफरत का काम करते हैं जो गलत है.’
क्यों मचा है सियासी बवाल?
दरअसल, बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचोल ने कहा, ‘मजहब नहीं सिखाता आपस में वैर रखना दुनिया में सबसे बड़ा झूठ है, मजहब खूब सिखाता है आपस में वैर करना, मजहब सिखाता है कि कोई आपकी बात नहीं मानता है तो काट दो, रेप कर दो. लेकिन हमारी संस्कृति सिखाती है कि पत्थर में भी भगवान हैं, हर चीज में देवता हैं. पांच सौ साल पहले तुलसी दास ने लिखा कि जड़-चेतन सब में भगवान हैं.’
[ad_2]
Source link