[ad_1]
नई दिल्ली: किसान आंदोलन (Farmers Protest) को लेकर कंगना रनौत लगातार सोशल मीडिय पर कुछ न कुछ लिख रही हैं. वे आए दिन किसी न किसी से भिड़ जाती हैं. बीते दिन भी वे दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) से भिड़ गईं. उससे ठीक पहले कंगना (Kangana Ranaut) हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) और फिर जसबीर जस्सी से भिड़ गई थीं.
ऋतिक रोशन कर रहे ट्रेंड
दिलजीत के साथ तो उनकी बहस एकदम निचले स्तर तक चली गई. इन दोनों स्टार्स की लड़ाई पर लोग खूब मजे ले रहे हैं. इसी बीच ट्विटर पर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ट्रेंड करने लगे हैं. एक-एक कर के लोगों के कई ट्वीट सामने आए. सभी ट्वीट्स में कंगना Kangana Ranaut) के साथ ऋतिक रोशन की बात कही गई थी.
लोगों ने ऋतिक मांगी माफी
लोगों ने लिखा कि एक बार ऋतिक रोशन का समर्थन किया. लोगों ने लिखा की वे कंगना की हरकत पर उनसे माफी मांगते हैं. वहीं कई और लोगों ने लिखा की ऋतिक रोशन ने आज पंजाबी सीख ली होगी. वहीं एक यूजर ने लिखा की ऋतिक दिलजीत और कंगना की बहस देख रहे होंगे. कई लोग ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) पर तरस खाते भी नजर आए. आप भी देखिए लोगों के रिएक्शन…
NATION OWES AN APOLOGY TO HRITHIK ROSHAN.
RT if you agree.
— Nimo Tai 2.0 (@Cryptic_Miind) December 3, 2020
I feel sorry for Hrithik Roshan. Imagine this guy had to tolerate her.
— aakash mehrotra (@aakashmehrotra) December 3, 2020
After seeing #DiljitDosanjh and kangana fight
Hrithik roshan pic.twitter.com/sMXJpNLV4Q— Sahil (@Nikal_Bsdk03) December 3, 2020
By tomorrow Hrithik Roshan will be fluent in Punjabi.
— Gabbbar (@GabbbarSingh) December 3, 2020
दरअसल कंगना (Kangana Ranaut) और ऋतिक (Hrithik Roshan) लंबे समय तक रिलेशनशिप में थे. बाद में उनका ब्रेकअप हो गया. इसके बाद कंगना ने एक-दूसरे के ईमेल्स तक लीक कर दिए. मामला काफी बढ़ गया था. अब कंगना का ‘झगड़ालू’ रूप देख लोग कह रहे हैं कि सही समय पर ऋतिक बचकर निकल गए.
ये भी पढ़ें: Zeeshan Ayyub ने Diljit Dosanjh के साथ किया पोस्ट, कहा- ‘लोगों को जलाने के लिए..’
[ad_2]
Source link