[ad_1]
नई दिल्ली: आंगनवाड़ी केंद्रों पर वर्कर और हेल्पर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है. महिला एवं बाल विकास विभाग, कर्नाटक सरकार ने राज्य के कई जिलों में आंगनवाड़ी केंद्रों पर वर्कर और हेल्पर पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. इन पदों पर योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
कैसे करें आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार कर्नाटक आंगनवाड़ी भर्ती पोर्टल anganwadirecruit.kar.nic.in पर दिए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के जरिए 24 दिसंबर 2020 तक आवेदन सबमिट कर सकते हैं. उम्मीदवार को पोर्टल के होम पेज पर ही दिये गये सेक्शन में जिस जिले के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसका चुनाव करना होगा. इसके बाद आवेदन किये जाने वाले हेल्पर या वर्कर के विकल्प पर क्लिक कर सबमिट करना होगा. इसके बाद आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. आवेदन करने से पहले एक बार पूरा नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें.
जब ओवैसी के गढ़ में पहुंचे योगी तो स्वागत में गूंजा, ”आया-आया शेर आया” का नारा
कहां निकली हैं भर्तियां
महिला एवं बाल विकास विभाग ने कई जिलों में भर्तियां निकाली हैं. इनमें रामनागरा, मैसूर, बेंगलूरू अर्बन, कोलार और उत्तर कन्नड़ में भर्ती की जाएगी.
किन जिलों में होगे कितने पद
बेंगलूरू अर्बन – 264 पद
कोलार – 221 पद
रामनागरा – 153 पद
मैसूर – 160 पद
उत्तर कन्नड़ – विभिन्न
कौन कर सकता है आवेदन?
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं/8वीं पास या समकक्ष योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आवेदन करने से पहले पोर्टल पर जाकर पूरा नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ लें. यहां आपको योग्यता संबंधी पूरी जानकारी मिल जाएगी.
WATCH LIVE TV
[ad_2]
Source link