[ad_1]
सिडनी: टीम इंडिया (Team India) आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) पर ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले तीसरे और आखिरी टी-20 मैच को जीतकर सीरीज को क्लीन स्वीप (Clean Sweep) करना चाहेगी. भारत के पास ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ उनके मुल्क में टी-20 में दूसरी बार क्लीन स्वीप करने का मौका होगा. भारत ने इससे पहले 2016 में एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को टी-20 सीरीज में 3-0 से हराया था.
भारत ने 6 अक्टूबर को दूसरा टी-20 मैच 6 विकेट से जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. इस मैच में हार्दिक पांड्या ने बल्ले से 22 गेंदों पर 42 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को जीत दिला दी. भारत ने कैनबरा (Canberra) के मनुका ओवल (Manuka Oval) में पहला टी-20 11 रनों से जीता था.
यह भी पढ़ें- टीम इंडिया को बड़ा झटका, एडिलेड टेस्ट से बाहर रह सकते हैं ये ऑलराउंडर
टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने दूसरे टी-20 मैच के बाद कहा था, ‘इस मैच से पहले हमने कहा था कि हम अच्छी स्थिति में होंगे और फैंस से हमें समर्थन मिलेगा. इस मुश्किल समय में इससे आपको ऊर्जा मिलती है. अगला मैच बेहद रोमांचक होने जा रहा है. हम सीरीज जीत चुके हैं, लेकिन हम पेशेवर होना चाहते हैं और हम निडर होकर खेलना चाहते हैं.’
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2008 में सिर्फ एक टी-20 मैच हारा था, उसके बाद से उसने या तो टी-20 सीरीज ड्रॉ कराई है या फिर से उसे अपने नाम की है. दोनों टीमों के पास सीमित ओवरों की सीरीज में उनके टॉप लेवल के गेंदबाज हैं. दूसरे टी-20 में दोनों टीमों की ओर से तेज गेंदबाजों का जलवा देखने को नहीं मिला था.
भारत ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को दूसरे टी-20 मैच से आराम दिया था. वहीं, ऑस्ट्रेलिया को मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) और जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) की सेवाएं नहीं मिल पाई थी जबकि पैट कमिंस (Pat Cummins) पहले ही टीम से बाहर हैं।
टीम इंडिया की बल्लेबाजी शानदार दिख रही है. ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) चोट से जूझ रहे हैं जबकि आरोन फिंच (Aaron Finch) दूसरे टी-20 में नहीं खेले थे. फिंच को पहले मैच में चोट लग गई थी और मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने उनकी जगह दूसरे मैच में कप्तानी की थी.
आज होने वाले तीसरे टी-20 मैच में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), शिखर धवन (Shikhar Dhawan), श्रेयस अय्यर (Shikhar Dhawan), संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, टी नटराजन, मनीष पांडे और युजवेंद्र चहल के लिए अपनी छाप छोड़ने का मौका होगा.
भारत की संभावित प्लेइंग XI: केएल राहुल (विकेटकीपर), शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, टी नटराजन
भारत की पूरी टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (उप-कप्तान, विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दूल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चहर, टी नटराजन.
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग XI: मैथ्यू वेड, डार्सी शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मोइजेज हेनरिक्स, मार्कस स्टोइनिस, डेनियल सम्स, शॉन एब्बट, मिशेल स्वीपसन, एडम जम्पा, एंड्रयू टाई.
ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम: एरॉन फिंच (कप्तान), शॉन एब्बट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (उप-कप्तान), नाथन लॉयन, जोश हेजलवुड, मोइजेज हेनरिक्स, मार्नस लाबुशैन, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल सम्स, एंड्रयू टाई, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा.
(इनपुट-आईएएनएस)
[ad_2]
Source link
IND vs ENG: Axar Patel ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, ये मुकाम हासिल करने वाले दूसरे भारतीय स्पिनर बने