[ad_1]
नई दिल्ली: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया आज कैनबरा के मनुका ओवल में आमने-सामने होगी. थोड़ी देर में टॉस किया जाएगा. पिछले दोनों वनडे में मेजबान टीम के कप्तान ने टॉस जीता था और दोनों ही मौके पर बल्लेबाजी चुनी थी.
सीरीज हार चुकी है टीम इंडिया
विराट कोहली की सेना 3 मैचों की वनडे सीरीज पहले ही 2-0 से गंवा चुकी है. अब मेहमान टीम के पास आज का मैच जीतकर लाज बचाने का मौका होगा. हालांकि जिस तरह का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया कर रही है ऐसे में भारतीय टीम के लिए ये मैच जीतना आसान नहीं होगा.
टीमें इस प्रकार हैं:
भारत की संभावित प्लेइंग XI: मयंक अग्रवाल, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, नवदीप सैनी/ शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी/टी नटराजन, युजवेंद्र चहल/कुलदीप यादव.
भारत की पूरी टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर और टी नटराजन.
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग XI: आरोन फिंच (कप्तान), डार्सी शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी, मोइजेस हेनरिक्स,एडम जम्पा, जोश हेजलवुड, सीन एबट, मिशेल स्टार्क.
ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम: आरोन फिंच (कप्तान), डार्सी शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड, सीन एबट, एश्टन एगर, कैमरून ग्रीन, मोइजेस हेनरिक्स, एंड्रयू टाय, डेनियल सैम्स और मैथ्यू वेड
[ad_2]
Source link