[ad_1]
सिडनी: टीम इंडिया उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने बुरे हालात से जूझ रहे अपने गेंदबाजों का पूरा समर्थन करते हुए कहा कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) एंड कंपनी ने अभी तक परिस्थितियों के अनुकूल ढलने में कठिनाईयों का सामना किया है और यह हैरानी बात नहीं है कि बल्लेबाजों के मुफीद ऑस्ट्रेलियाई ट्रैक पर विकेट मुश्किल ही रहेगा.
भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचने से पहले आईपीएल में काफी शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन उन्होंने पहले 2 वनडे में काफी ज्यादा रन लुटाए हैं जिससे मेजबान टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पर टीम काफी निर्भर रहती है लेकिन घरेलू टीम के बल्लेबाजों ने उनकी और मोहम्मद शमी की गेंदबाजी को साधारण प्रतीत कराते हुए मन माफिक रन जुटाये.
यह भी पढ़ें- Team India का फैन Australian हसीना के आगे हुआ ‘Clean Bowled’, देखें Viral Video
भारत को दूसरे वनडे में 51 रन से हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद केएल राहुल (KL Rahul) ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘मैं इस बात से सहमत नहीं हूं जब आप कहते हो कि वे जूझ रहे हैं. यहां अलग तरह के हालात हैं, अलग प्रारूप है. यह हमारे लिए सीखने की चीज (लर्निंग कर्व) है कि हम सोचें कि जब इस तरह के अच्छे बल्लेबाजी विकेट पर खेलें तो कैसे बेहतर करें.’
उन्होंने कहा, ‘सफेद गेंद के क्रिकेट में, नियमित अंतराल पर विकेट हासिल करना अहम है, तभी आप रन गति पर लगाम कस सकते हो. हमें विकेट हासिल करने का अपना मंत्र ढूंढना होगा और बल्लेबाजी इकाई को सोचना होगा कि 30-40 रन की भागीदारी को कैसे बढ़ाना होगा.’ राहुल ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज परिस्थितियों के वाकिफ होने के कारण अच्छा कर सके.
उन्होंने कहा, ‘हम तेजी से हालात के अनुसार नहीं ढले. हमारे गेंदबाजी ग्रुप के लिये यह सीखने की चीज है कि वो तेजी से परिस्थितियों के अनुसार ढलें’ यह पूछने पर क्या यह बुमराह के लिए खराब दौर है जो साल के शुरू में न्यूजीलैंड में भी जूझते दिखे थे तो राहुल ने कहा कि ये तेज गेंदबाज शानदार वापसी करेगा.
उन्होंने कहा, ‘हम सभी जानते हैं कि जसप्रीत मैदान पर बहुत ही उग्र और प्रतिस्पर्धी है. वह इस टीम के लिए काफी अहम है, हम जसप्रीत की अहमियत जानते हैं. यह समय की बात है कि एक चैंपियन खिलाड़ी वापसी करे और हमारे लिए विकेट चटकाये.’
(इनपुट-भाषा)
[ad_2]
Source link