[ad_1]

Ind Vs Aus: त्यागी ने डाली ऐसी खतरनाक बाउंसर, जमीन पर गिर गया ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज – देखें Video
India Vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे और टी-20 सीरीज (India Tour Of Australia) खत्म हो चुकी है. सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया को वनडे में 2-1 से हराया, फिर इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को टी-20 में 2-1 से हराया. अब टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया 4 मैच की टेस्ट सीरीज (Ind Vs Aus Test Series) खेलेगी. 17 दिसंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होनी है. लेकिन उससे पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया ए (Indians Vs Australia A) के साथ प्रैक्टिस मैच खेल रही है. मैच में कुछ ऐसा हुआ, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. भारतीय तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी (Kartik Tyagi) ने एक बाउंसर डाली, जिससे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज विल पुकोवस्की (Will Pucovski) जमीन पर गिर गए. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
यह भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया ए के ओपनर बल्लेबाज विल पुकोवस्की चोटिल हो गए हैं. भारत ए के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी की बाउंसर उनकी हेलमेट में लगी. वो 11 दिसंबर को होने वाले दूसरे प्रैक्टिस मैच में बाहर हो गए हैं. डेविड वॉर्नर चोट के कारण पहला टेस्ट मुकाबला नहीं खेल पाएंगी. उम्मीद लगाई जा रही थीं कि वॉर्नर की जगह विल को टीम में जगह मिल सकती है. लेकिन उनकी चोट से ऐसा नहीं होता दिख रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कार्तिक त्यागी बाउंसर गेंद डालते हैं. विल नीचे झुककर खेलने की कोशिश करते हैं, तभी गेंद उनके हेलमेट में लग जाती है, जिससे वो जमीन पर गिर जाते हैं. कुछ देर बाद भी ठीक न होने की वजह से वो रिटायर्ड हर्ट हो जाते हैं.
देखें Video:
Fingers crossed for Will Pucovksi, who’s retired hurt after this nasty blow to the helmet.
Live scores from #AUSAvIND: https://t.co/MfBZAvzAkrpic.twitter.com/pzEBTfipF2
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 8, 2020
बता दें, पहला प्रैक्टिस मैच ड्रॉ रहा. मैच में अजिंक्य रहाणे ने शतक जड़ा. वहीं कैमरॉन ग्रीन ने भी 125 रन की नाबाद पारी खेली. उमेश यादव और मोहम्मद शिराज को 3-3 विकेट मिले. दूसरा प्रैक्टिस मैच में कौन खिलाड़ी खेलेगा, इस पर कहना अभी जल्दी होगा. लेकिन भारत पूरी तैयारी से टेस्ट सीरीज खेलने उतरेग.
[ad_2]
Source link