[ad_1]
नई दिल्ली: Gold Price Today 08 December 2020: सोने के भाव में आज हल्की तेजी दिख रही है. MCX पर गोल्ड का फरवरी वायदा 183 रुपये की मजबूती के साथ कारोबार करते हुए 50129 रुपये पर बंद हुआ. MCX पर गोल्ड एक बार फिर 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर पहुंच गया है. कल सोना 50,000 रुपये के नीचे 49946 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
चांदी की कीमत में 110 रुपये की गिरावट
वहीं इसके उलट लेकिन चांदी की कीमतों में आज हल्की नरमी (Silver Price Drop) है. MCX पर चांदी का मार्च वायदा 237 रुपये की गिरावट के साथ 65262 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. कल चांदी 65499 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.
जानें कहां सोने की कीतनी कीमत?
वेबसाइट Gooreturns.in के मुताबिक दिल्ली में आज 24 कैरेट सोने का रेट 52,430 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है, जो कि कल 52,420 रुपये था. कोलकाता में आज 24 कैरेट सोने का रेट 50660 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जो कि कल 50650 रुपये था. मुंबई में 24 कैरेट गोल्ड का भाव 49,330 रुपये है, जो कि कल 49320 रुपये प्रति 10 ग्राम था. चेन्नई में 24 कैरेट गोल्ड का रेट 51,630 रुपये है, जो कि कल 50790 रुपये प्रति 10 ग्राम था.
ये भी पढ़ें:- IRCTC ने बदल दिया टिकट बुकिंग का नियम, अब करना होगा ये काम
सर्राफा बाजार में चांदी का रेट
वेबसाइट Gooreturns.in के मुताबिक दिल्ली में आज चांदी का रेट 65,500 रुपये प्रति किलो है जबकि कल रेट 63,000 रुपये प्रति किलो था. मुंबई में भी भाव 65,500 रुपये प्रति किलो है कोलकाता में भी रेट 65,500 रुपये प्रति किलो है. चेन्नई में चांदी का रेट 69,500 रुपये प्रति किलो है जो कि कल 66,600 रुपये प्रति किलो था.
सोने की कीमतों में तेजी क्यों?
सोना और चांदी की कीमतों में पिछले कई दिनों से गिरावट देखने को मिली थी. लेकिन अब अमेरिका में राहत पैकेज जल्द आने की उम्मीद से इसमें तेजी है. इधर, जापान में भी राहत पैकेज जल्द आने के संकेत हैं. इसका असर सोने के भाव पर पड़ा है. अमेरिकी सीनेट में डेमोक्रेटिक लीडर चक शूमर ने कहा है कि राहत पैकेज बिल पर बातचीत आगे बढ़ी है. जापान सरकार ने कहा है कि वह कुल 708 अरब डॉलर का राहत पैकेज जल्द पेश करने जा रही है. इसमें राजकोषीय उपायों की हिस्सेदारी 385 अरब डॉलर होगी.
ये भी पढ़ें:- Farmers Protest: अहम वार्ता से ठीक पहले किसान नेताओं से मिले गृह मंत्री अमित शाह
कोरोना वैक्सीन की खबरों से दबाव
कोरोना वैक्सीन को लेकर लगातार आ रही पॉजिटिव खबरों से सोने और चांदी की कीमतों पर दबाव बन रहा है. अमेरिका में कोरोना वैक्सीन लोगों तक जल्द जल्द पहुंचाने की खबरों ने कीमतों पर और दबाव बनाया. कंपनियां के बीच अथॉरिटी के सामने अपनी अपनी वैक्सीन की मंजूरी के लिए होड़ लगने से भी सेंटीमेंट्स खराब हुए हैं.
LIVE TV
[ad_2]
Source link