[ad_1]
नई दिल्ली: एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut ) इन दिनों अपने ट्वीट को लेकर विवादों में रहती हैं. हाल में उन्होंने किसान आंदोलन (Farmers Protest) को लेकर ट्वीट किया था जिसके बाद एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के साथ उनकी ट्विटर पर जमकर बहस हुई थी. लेकिन कंगना हर मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं. एक बार फिर उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर भारत के बारे में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैलाई जा रही भ्रामक खबरों पर ट्वीट किया है.
इस ट्वीट में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने लिखा है कि ऐसे लोगों को जीतने न दें, जो हमें हराना चाहते हैं. हमारे देश के जब और टुकड़े होंगे तब ये कुछ लोगों को तो फायदा पहुंचाएगा लेकिन हम में से हर एक को नुकसान. इसलिए साथ मिलकर उठो और अपने दुश्मनों को पहचानो, उन्हें जीतने मत दो.
The agenda to internationally destroy India’s reputation/business by causing unrest in the country is working big time, every few months there are riots, strikes and protests, No way India can progress if it keeps responding to fake rumours of loosing land and citizenship (cont) https://t.co/sMVebfrrLI
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 6, 2020
बता दें कि इससे पहले किसान आंदोलन (Farmers Protest) को लेकर किए गए ट्वीट पर कंगना की काफी आलोचना हुई थी और उन्हें कानूनी नोटिस भी भेजा गया था. कंगना ने हाल में ट्वीट एक फेक पोस्ट को लेकर किया है. दरअसल, हाल में अमेरिका की नवनिर्वाचित उप राष्ट्रपति कमला हैरिस का एक फेक स्क्रीनशॉट फेसबुक (Facebook) पर जारी किया गया था जिसमें वह भारत सरकार की आलोचना कर रही थीं. उन्होंने आंदोलनकारी किसानों का समर्थन किया. फेसबुक ने इसे फेक बताया था. कंगना ने इसी को लेकर ट्वीट किया है.
ये भी पढ़ें- जब होठों पर अंगुली रख आधे घंटे मौन रहे किसान नेता, जानिए 5 घंटे मीटिंग में क्या-क्या हुआ?
The agenda to internationally destroy India’s reputation/business by causing unrest in the country is working big time, every few months there are riots, strikes and protests, No way India can progress if it keeps responding to fake rumours of loosing land and citizenship (cont) https://t.co/sMVebfrrLI
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 6, 2020
कंगना (Kangana Ranaut) ने कहा कि इनका एजेंडा भारत की छवि और व्यापार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बर्बाद करना है. ये देश में अशांति फैलाकर अपना एजेंडा पूरा करना चाहते हैं. कुछ कुछ महीनों पर लगातार दंगे और प्रदर्शन हो रहे हैं. हड़ताल की जा रही है. भारत कभी प्रगति नहीं कर सकता अगर ऐसे ही जमीन और नागरिकता (Citizenship) खोने की झूठी अफवाहों पर ध्यान देता रहेगा.
[ad_2]
Source link