[ad_1]
नई दिल्ली: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) के आने वाले एपिसोड में कुछ ऐसा होने वाला है जिसकी आपने कभी कल्पना भी नहीं की होगी. शो में रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) के फैंस को बड़ा झटका लगने वाला है. एक टास्क के दौरान रुबीना दिलाइक खुलासा करेंगी कि वो और अभिनव शुक्ला इसी साल (नवम्बर में) तलाक लेने वाले थे. साथ ही रुबीना दिलाइक यह भी कहती नजर आएंगी कि उन्होंने और अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) ने इसी वजह के चलते ‘बिग बॉस 14’ में आने का फैसला लिया था.
फूट-फूटकर रोईं रुबीना
‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) के मेकर्स ने नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) फूट-फूटकर रोती हुई नजर आ रही हैं. रुबीना दिलाइक एक पोडियम पर खड़ी हैं. रुबीना दिलाइक रोते हुए कह रही हैं कि बिग बॉस की वजह से उन्हें और अभिनव शुक्ला को साथ रहने का मौका मिल गया है. इस दौरान अभिनव शुक्ला भी काफी भावुक दिखे.
एकता कपूर ने दिया इम्यूनिटी स्टोन
पिछले एपिसोड में सलमान खान (Salman Khan) ने खुलासा किया है कि रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) इस सीजन की पहली फाइनल कंटेस्टेंट्स हैं. उन्होंने कहा कि रुबीना दिलाइक शुरू से ही इस शो को खूबसूरती से खेलती आ रही हैं. हाल ही में एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने उन्हें इम्यूनिटी स्टोन दिया था, जिसकी मदद से रुबीना किसी भी नॉमिनेशन से बच सकती हैं.
[ad_2]
Source link