[ad_1]
नई दिल्लीः ड्रग्स केस में जमानत मिलने के बाद भी भारती सिंह (Bharti Singh) की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं. सोशल मीडिया पर भारती सिंह (Bharti Singh) और उनके पति हर्ष लिंबाचिया की काफी आलोचना हो रही हैं. ऐसी खबरें आ रही थीं कि भारती सिंह (Bharti Singh) को ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) से बैन किया जा रहा है. हालांकि हाल ही में उनके दोस्त कीकू शारदा ने इस बात से इनकार किया.
भारती को सपोर्ट में उतरे कृष्णा
‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में भारती के को-स्टार और दोस्त कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) ने चुप्पी तोड़ी है. इतना ही नहीं कृष्णा ने खुलकर कहा है कि वो भारती को सपोर्ट करेंगे. बॉम्ब टाइम्स से बातचीत में कृष्णा ने भारती के शो से निकाले जाने की खबर पर कहा, ‘ऐसा बिल्कुल नहीं है, मैंने चैनल की तरफ से ऐसा कोई डिस्कशन नहीं सुना. मैं भारती को सपोर्ट करूंगा उन्हें काम पर वापस आना चाहिए. जो हो गया सो हो गया, लेकिन मैं और कपिल भारती को सपोर्ट करते हैं. हम एक परिवार की तरह हैं.’
भारती से मिलने पहुंचे कृष्णा
कृष्णा ने भारती के साथ अपने रिश्ते को याद करते हुए कहा, ‘भारती मेरे हर अच्छे और बुरे में मेरे साथ खड़ी रही है. जब मेरे पिता बीमार थे और जब उनका निधन हो गया तो भारती वो पहली शख्स थी जो मुझसे आकर मिली थी. जब मेरे बच्चे हुए तो भारती ही वो शख्स थी जिसने सबसे पहले कॉल किया था. जब एक अवॉर्ड फंक्शन होस्ट करने के दौरान मैं बीमार पढ़ गया था भारती ने बिना पलक झपकाए हां कर दी थी. ऐसा बॉन्ड है हमारा, अब वो जेल से बाहर आई तो मुझे तो मिलने जाना ही था. मुझे दुनिया का नहीं पता, लेकिन मैं भारती के साथ खड़ा हूं.’
कपिल हुए ट्रोल
बता दें कि हाल ही में भारती की वजह से कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को ट्रोल किया गया था. एक यूजर ने कमेंट किया था कि भारती सिंह (Bharti Singh) की तरह कपिल शर्मा (Kapil Sharma) भी ड्रग्स का सेवन करते हैं. यूजर ने लिखा था, ‘भारती का क्या हाल हुआ? जब तक पकड़ी नहीं गई, ड्रग्स नहीं लेती थी. वही हाल आपका है शायद, जब तक पकड़े नहीं जाओगे.’
[ad_2]
Source link