[ad_1]
नई दिल्ली: बिग बैश लीग (BBL 10) के 10वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है और पहले ही मैच में शानदार फील्डिंग का नजारा देखने को मिला. हॉबर्ट हेरीकेन्स (Hobart Hurricanes) और सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) की टीमें आमने सामने थी. हेरीकेन्स के कॉलिन इंग्राम (Colin Ingram) बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने शानदार शॉट खेला. हालांकि सिडनी सिक्सर्स के खिलाड़ी जॉर्डन सिल्क (Jordan Silk) ने जबरदस्त फील्डिंग करते हुए अपनी टीम के लिए रन बचाए.
जॉर्डन सिल्क बने सुपरमैन
सिडनी सिक्सर्स के खिलाड़ी जॉर्डन सिल्क (Jordan Silk) ने इंग्राम का छक्का रोकने के लिए जिस तरह फील्डिंग की उसे देखकर सब हैरान रह गए. दरअसल उन्होंने बाउंड्री पर छंलाग लगाई और फिर हवा में ही रहकर गेंद को मैदान में फेंक दिया. जॉर्डन को ऐसा हवा में उड़कर रन बचाने के लिए लोग उन्हें सुपरमैन बुला रहे हैं.
The most spectacular six save you’re likely to see! pic.twitter.com/NeoEMCTxBP
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 10, 2020
जॉर्डन सिल्क की फील्डिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दिग्गज खिलाड़ियों ने की तारीफ
This is so bloody good!!!
How good is the Big Bash?#fieldingfocus https://t.co/aXjgBsDgMq— Glenn Maxwell (@Gmaxi_32) December 10, 2020
ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट भी जॉर्डन (Jordan Silk) के इस कमाल को देखकर उनके मुरीद हो गए हैं.
गिलक्रिस्ट ने कहा है कि, ‘सिल्क सुपरमैन की तरह हवा में उड़ा और उसने टीम के लिए चार महत्वपूर्ण रन बचाए’.
इतना ही नहीं जॉर्डन सिल्क पहले भी फील्डिंग में ऐसा कमाल कर चुके हैं और दुनिया के महान क्रिकेटर विव रिचर्ड्स ने उनकी फील्डिंग की जमकर तारीफ की थी.
[ad_2]
Source link