[ad_1]
शहडोल: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में पीआईसीयू और एसएनसीयू में शिशुओं की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर जिला अस्पताल में 24 घन्टे के अंदर 4 शिशुओं की मौत हुई है. मरने वालों में 3 दिन से लेकर 4 महीने तक की की उम्र के बच्चे शामिल हैं. अस्पताल के पीआईसीयू (PICU) में 3 और एसएनसीयू (SNCU)में 1 बच्चे की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें–‘MP का गोवा’ कहे जाने वाले हनुवंतिया टापू पर बढ़ी पर्यटकों की हलचल, जल्द शुरू होगी जलमहोत्सव की तैयारी
इससे पहले भी जिला अस्पताल में 24 घंटे के अंदर 6 बच्चों की मौत हुई थी. अस्पताल प्रबंधन लगातार हो रही बच्चों की मौत को छुपाता नजर आ रहा है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं.
चीखती रही मां, हैवानों ने दो बेटों और 12 साल के पोते को ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला
पहले भी जा चुकी 6 बच्चों की जान
नवजात की मौत की खबर लगते ही शहडोल से लेकर भोपाल तक हड़कंप मच गया है. इस तरह का ये पहला मामला नहीं है, इससे पहले 24 घन्टे के अंदर 6 बच्चों की मौत हुई थी. स्वास्थ्य मंत्री खुद अस्पताल पहुंचे थे और लापरवाही के चलते सिविल सर्जन व सीएमएचओ को हटाया गया था. जिसके बाद मामला शांत हुआ था.
मरने वालों में बुढ़ार के अरझूली का 4 महीने का पुष्पराज, सिंहपुर के बोडरी का 3 महीने का राज कोल, 2 माह का प्रियांश है, जिनकी मौत पीआईसीयू में हुई. वहीं उमरिया जिले की 3 दिन की निशा की एसएनसीयू में मौत हुई है.
असम में हाथियों के झुंड को भगाने के लिए लोगों ने अपनाया यह खतरनाक तरीका, देखें VIDEO
Watch LIVE TV-
[ad_2]
Source link