[ad_1]
कैनबरा: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज टी नटराजन (T Natarajan) ने भारत के लिए अपने डेब्यू के बारे में बात करते हुए कहा कि यह शानदार तजुर्बा रहा और वह भविष्य में इस तरह के और मैचों में देश को रिप्रेजेंट करने को तैयार हैं.
तमिलनाडु के 29 साल के खिलाड़ी का भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में ये आगाज यादगार रहा जिसमें उन्होंने 2 विकेट हासिल किए जिसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) टीम मनोबल बढ़ाने वाली 13 रन की जीत हासिल करने में कामयाब रही.
यह भी पढ़ें- VVS Laxman ने दिया बड़ा बयान, कहा- ‘विराट कोहली ने मुझे गलत साबित किया’
नटराजन ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘देश को रिप्रेजेंट करना स्वप्निल अनुभव था. मुबारकबाद के लिए सभी का शुक्रिया. मैं और चुनौतियों के लिए तैयार हूं.’ नटराजन ने 70 रन देकर मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) और एशटन एगर (Ashton Agar) का विकेट हासिल किया.
It was a surreal experience to represent the country. Thanks to everyone for your wishes.
Looking forward for more challenges pic.twitter.com/22DlO9Xuiv
— Natarajan (@Natarajan_91) December 3, 2020
भारत की टी-20 टीम के लिए चुने गए नटराजन को नवदीप सैनी (Navdeep Saini) के बैकअप गेंदबाज के तौर पर वनडे टीम में शामिल किया गया जिन्होंने सीरीज शुरू होने से पहले पीठ के दर्द की शिकायत की थी और उन्होंने पहले 2 वनडे में काफी रन लुटाए थे.
यॉर्कर गेंदबाजी करने की अपनी काबिलियत के लिए मशहूर नटराजन ने 16 मैचों में 16 विकेट चटकाकर सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को इस साल यूएई में आईपीएल 2020 (IPL 2020) के प्लेऑफ स्टेज में पहुंचाने में अहम रोल अदा किया था.
(इनपुट-भाषा)
[ad_2]
Source link