[ad_1]
राजकिशोर मधुकर/लखीसराय: क्राइम कंट्रोल पर नवगठित नीतीश सरकार के तीखे तेवर के बाद पुलिस भी सख्त हो गई है. लखीसराय पुलिस को मुंगेर के डाक पार्सल वाहन चालक की सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के मानूचक एनएच 80 पर लूट और हत्या मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है.
पुलिस ने पूरे मामले का उद्भेदन करते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार और वाहनों को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. एसपी सुशील कुमार ने सूर्यगढ़ा थाना में प्रेसवार्ता के जरिए पूरे मामले की जानकारी दी है.
एसपी के मुताबिक गिरफ्तार सभी अपराधी मुंगेर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के रहने वाले हैं. ड्राइवर को जिस बदमाश ने गोली मारी थी, वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरगढ़ रामदिरी निवासी भूपेंद्र सिंह उर्फ भोपी सरदार उर्फ बॉबी है, उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
लाइनर की भूमिका में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरदियाबाद निवासी सनोज कुमार था. इसके अलावा इसी गांव के अमरजीत कुमार उर्फ रंजीत, सौरभ कुमार, अभिषेक कुमार उर्फ काजल, वरुणदेव सिंह को गिरफ्तार किया गया है.
वहीं इन पांच लोगों के अलावा तारापुर नवटोलिया निवासी बिट्टू कुमार, महपुर निवासी पुरुषोत्तम पासवान, तारापुर थाना क्षेत्र के दिव्यम कुमार सिंह उर्फ सागर सिंह, जमालपुर इस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के नया गांव निवासी अमन कुमार को गिरफ्तार किया गया है.
हथियार भी किया गया बरामद
पुलिस की इस कार्रवाई में बदमाशों के पास से चार देसी कट्टा बरामद किया गया है. इसके साथ ही 10 जिंदा कारतूस मिले हैं, जिसमें आठ .315 बोर एवं 303 बोर के दो कारतूस बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से कुल दस मोबाइल सेट मिले हैं. इसके अलावा दो लूटी गई मोबाइल को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. घटना में प्रयुक्त की गई बिना नंबर की स्कॉर्पियो को भी पुलिस ने जब्त किया है.
वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए खुलासा
पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए मामले का महज 48 घंटे में खुलासा कर लिया है. एसपी सुशील कुमार के निर्देशन में छापेमारी दल का गठन हुआ था. गठित टीम में सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष चंदन कुमार, कबैया ओपी प्रभारी राजीव कुमार, मेदनीचौकी थानाध्यक्ष रूबिकांत कच्छप, डीआईयू प्रभारी शशिभूषण कुमार, गोपनीय शाखा के अवधेश कुमार, एसआई बालमुकुंद सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे.
डीआईजी मनु महाराज ने किया सम्मानित
मुंगेर डीआईजी मनु महराज ने डाक पार्सल लूट और हत्या मामले का उद्भेदन व इसमें शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने वाले एसआईटी टीम के सभी सदस्यों को सम्मानित किए.
[ad_2]
Source link