[ad_1]
नई दिल्ली: सेलेब्रिटी अक्सर खुशी या गुस्से से उन पर किए गए मीम्स पर अपनी प्रतिक्रिया देते हैं, लेकिन यहां एक ऐसे सेलेब है जो मेमर्स को अपनी नई तस्वीर लगाने का सुझाव दे रहे हैं. रैपर रफ्तार (Raftaar) ने रविवार को मीम पेज और यूट्यूब चैनल पर उनका मीम बनाने वालों को एक सुझाव दिया है.
मेमर्स से रफ्तार की अपील
रफ्तार (Raftaar) ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की. तस्वीर में वह मिल्रिटी प्रिंट फुल शर्ट और टोपी पहने दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने शेयर तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, ‘मेरी मीम पेजेज और यूट्यूब चैनल से दरख्वास्त है. अब से इस फोटो का इस्तेमाल करें. इसे प्रार्थना समझिए धन्यवाद. नोट : आपकी सहुलियत के लिए मैंने बॉर्डर क्लीन कर दिया है.’
कोरोना पॉजिटिव पाए गए थो रफ्तार
बताते चलें कि रैपर रफ्तार (Raftaar) कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से संक्रमित पाए गए थे. इस खबर की पुष्टि करते हुए रफ्तार ने कहा, ‘शायद कोई तकनीकी गड़बड़ी हुई होगी, क्योंकि मैं तो खुद को फिट एंड फाइन महसूस कर रहा हूं.’ रैपर रफ्तार ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘दोस्तो, मैं आपके साथ एक खबर साझा करना चाहता था. मुझे रोडीज पर जाना था. इसके लिए मुझे कोविड-19 का टेस्ट करवाना पड़ा. पहले के दो टेस्ट में मेरी रिपोर्ट निगेटिव आई, लेकिन आज नतीजा पॉजिटव आया है. बीएमसी ने मुझे आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए हैं, इसलिए मैंने घर पर खुद को आइसोलेट कर लिया है.’
[ad_2]
Source link