[ad_1]
नई दिल्ली: देश भर में अब कोरोना (Covid-19) के मामलों में कमी देखने को मिल रही है. भारत में आज 140 दिनों बाद कोरोना (Corona) के कुल एक्टिव मामले 4 लाख से कम दर्ज हुए हैं. स्वास्थय मंत्रालय (Health Ministry) द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 32,981 नए मामले सामने आए हैं. जिससे भारत में कोरोना के कुल संक्रमितों (Active Cases) की संख्या बढ़ कर 96,77,203 तक पहुंच गई है. बीते 24 घंटों में कोरोना से कुल 39109 लोग ठीक भी हो चुके हैं.
बेहतर हो रहा है रिकवरा रेट
भारत में कोरोना (Covid-19) के नए मामलों में तो कमी आई ही है साथ ही इस से ठीक होने वालों की दर में भी सुधार देखने को मिला है. देश में कोरोना का रिकवरी रेट (Recovery Rate) 94.45% पर पहुंच गया है वहीं मृत्यु दर (Death Rate) अब भी 1.45% है.
मौत के आंकड़ों में भी आया सुधार
कोराना महामारी से अब तक देश में कुल 1 लाख 40 हजार 573 लोग जान गंवा चुके हैं. सिर्फ पिछले 24 घंटों में ही 391 लोगों की मौत कोरोना (Covid-19) के चलते हुई है. लेकिन ये आंकड़ा बीते कुछ दिनों के मुकाबले कम है. रविवार को आई रिपोर्ट में 482 लोगों की मौत (Corona Death) कोरोना के चलते हुई थीं वहीं उस से एक दिन पहले यानी शुक्रवार को कोरोना से देश भर में 512 मौतें दर्ज हुई थीं.
ये भी पढ़ें: वैज्ञानिकों का दावा- Molnupiravir से 24 घंटों में ठीक होंगे Covid-19 के मरीज
अगस्त में 4 लाख पार हुए थे कोरोना के मामले
भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी. वहीं, कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार चले गए थे.
LIVE TV
[ad_2]
Source link