[ad_1]
पटना: बिहार बीजेपी के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (Sushil Modi) ने बिहार बंद को अब विपक्षी नेताओं की भड़ास से जोड़ दिया है. सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘लाठी के जोर पर कल बिहार बंद कराया गया. बंद इसलिए कराया गया कि क्योंकि विधानसभा चुनाव में विपक्ष को हार मिली है.’
सुशील मोदी ने कहा है, ‘हार का बदला लेने के लिए कल बंद बुलाया गया था.’ बीजेपी के राज्य प्रवक्ता रामसागर सिंह ने भी सुशील मोदी के बयान का समर्थन किया है. रामसागर सिंह ने कहा है, ‘जिस कृषि बिल (Agricultural Law) का खुले दिल से समर्थन होना चाहिए था उसका विरोध किया जा रहा है. विपक्ष के लोग ही बताएं कि, क्या कमियां इस बिल में है. अगर बड़े स्तर पर मंडियों की व्यवस्था इन काननों के माध्यम से हो रही है तो इसमें हर्ज क्या है.’
वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस और आरजेडी ने सुशील मोदी (Sushil Modi) को ज्यादा प्राथमिकता नहीं देने की बात कही है. कांग्रेस के नेता और बिहार विधानपरिषद सदस्य प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा, ‘सुशील मोदी अब बहुत हल्की बात करते हैं. वो अपनी उपयोगिता सिद्ध करने में लगे हुए थे. लेकिन उनकी कितनी उपयोगिता है उनकी पार्टी ने बता दिया है.’
प्रेमचंद्र मिश्रा के मुताबिक, पूरा बिहार कल सड़कों पर था. जब किसान सड़क पर हो तो साथ देना हर पार्टी का कर्तव्य हो जाता है. इधर, राजद नेता और बिहार विधान परिषद के सदस्य रामबली सिंह चंद्रवंशी के मुताबिक, सुशील मोदी क्या ट्वीट करते हैं वो जानें. लेकिन उनकी सुबह तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और शाम लालू यादव (Lalu Yadav) के साथ खत्म होती है. बीजेपी किस हार की बात करती है. हार तो जदयू को नसीब मिली है, जो 70 से घटकर 43 पर पहुंच गई. जब किसान को उनका हक नहीं मिल रहा है तभी तो वो सड़कों पर हैं. किसान आंदोलन हो. रहा है और उसे समर्थन मिल भी रहा है. खुद किसानों के समर्थन में तेजस्वी यादव धरना पर बैठे थे. लेकिन कल उनकी गैरमौजूदगी ने विपक्ष को बोलने का अवसर दे दिया है.
ये भी पढ़ें-बिहार में लंबे समय तक रहेगी BJP की ‘सत्ता’? सुशील मोदी ने बताई यह वजह…
[ad_2]
Source link