[ad_1]
पटना: बिहार में कोरोना के शुक्रवार को 619 नए मामले सामने आए है, जिसके बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 2,37,968 पहुंच गई है. इनमें से अब तक 2,31,108 लोग कोरोना को मात देकर संक्रमणमुक्त भी हो चुके हैं.
बिहार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान 605 संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. राज्य में अब तक कुल 2,31,108 संक्रमित स्वस्थ हो चुके है. बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित (coronavirus) व्यक्तियों का रिकवरी रेट 97़12 प्रतिशत है.
बिहार (Bihar) में शुक्रवार को कोरोना के 619 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें पटना के 211, अररिया के 12, बांका के 20, गोपालगंज के 64, मुजफ्फरपुर के 22, पूर्णिया के 31, बेगूसराय के 18, भागलपुर के 16 तथा पूर्वी चंपारण के 19 मरीज शामिल हैं. फिलहाल राज्य में कोरोना के 5,572 सक्रिय मरीज हैं.
पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 1,26,505 नमूनों की जांच हुई है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 6 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. इस तरह राज्य में अब तक कुल 1,287 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. (इनपुट: IANS)
[ad_2]
Source link