[ad_1]
जयपुर: प्रदेश में एक बार फिर कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज जयपुर में मिल रहे हैं. जयपुर में सोमवार को भी कोरोना संक्रमितों की संख्या 745 रही. इसकी वजह से जिन लोगों के जिम्मे शहर को कोरोना से बचाने की जिम्मेदारी थी, वो खुद ही कोरोना का शिकार हो रहे हैं.
जिला प्रशासन के अधिकारी पिछले आठ महीने से कोरोना के खिलाफ जंग लड़कर इस महामारी से लोगों को बचा रहे हैं मगर कई अधिकारियों के कोरोना पॉजिटिव आने की वजह से प्रशासन का रूटीन का कामकाज भी प्रभावित हो रहा है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में आए कोविड के 2,677 नए केस, कुल एक्टिव मामलों की संख्या हुई 28,653
एडीएम चतुर्थ अशोक कुमार, एसडीएम नॉर्थ मनीष फौजदार, एसडीएम जयपुर युगांतर शर्मा, एडीएम ईस्ट राजीव पांडे कोरोना की चपेट में आ गए हैं, जिसके चलते प्रशासनिक काम धीमा हो गया है. आने वाले दिनों में निकाय चुनाव होने वाले हैं. इन अधिकारियों के कोरोना की चपेट में आने से चुनाव का काम भी धीमा हो गया है. उधर कुछ अधिकारी ऐसे भी जो कोरोना की जंग जीतकर काम लौट आए हैं. एडीएम द्वितीय पुरुषोत्तम शर्मा, एसीएम विष्णु गोयल, एसीएम मनीषा कोरोना से लड़ाई लड़कर वापस काम पर लौटे हैं लेकिन लगातार अधिकारियों के कोरोना संक्रमित होने की वजह से कलेक्टर भी परेशान नजर आ रहे हैं.
जयपुर नगर निगम के बाद जिला प्रशासन में ही सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं. इस वजह से कर्मचारी और अधिकारियों में भय का माहौल है. प्रशासन का रूटीन कामकाज भी प्रभावित हो रहा है.
[ad_2]
Source link