[ad_1]
शिवकांत आचार्य/ रायसेनः शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार दूल्हा-दुल्हन के साथ ही परिजनों को कई बातों को ध्यान रखना पड़ रहा है. फिर चाहे शादी की बारात हो या प्रीतिभोज के लिए निमंत्रण. सरकार की गाइडलाइन का पालन तो अनिवार्य हैं, कोरोना वायरस से जो बचना है.
यह भी पढ़ेंः- ‘भारत बंद तो तुम क्यों बाहर घूम रहे हो’- कांग्रेसी नेताओं से बोले व्यापारी
ऐसी ही कुछ सतर्कता रायसेन जिले में देखने को मिली. जहां शादी के निमंत्रण कार्ड पर छपा जागरूकता संदेश पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. आलम तो ये हैं कि यहां के ज्यादातर लोग कार्ड पर जागरूकता संदेश के साथ ही कोरोना वायरस से बचने की सभी सावधानियों को भी लिखवा रहे हैं.
सोशल डिस्टेसिंग के साथ 11 बजे से आना शुरू करें
जिले के देवरी निवासी शिवकुमार चौबे की पुत्री की शादी 8 दिसंबर को तय की गई. जिसके लिए उन्होंने निमंत्रण में गाइडलाइन का उल्लेख करते हुए पत्रिका छपवाकर सभी रिश्तेदारों में बंटवाई. जिसमें लिखा है ”सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए क्रमशः सुबह 11 बजे से शाम तक क्रमानुसार स्वरूचिभोज में आप सादर आमंत्रित हैं.”
यह भी पढ़ेंः-विधायक पहुंचे ‘भारत बंद’ करवाने, समर्थकों से व्यापारी बोला- तुम जैसे गुंडों ने ही इसे बदनाम कर रखा है
शादी में आएं और मास्क जरूर लगाएं
शिवकुमार चौबे अपने इस निमंत्रण कार्ड को लेकर लोगों को शादी में इनवाइट करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने लोगों से आग्रह भी किया कि आप लोग शादी में जरूर आएं, लेकिन मास्क पहन कर आएं. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, ताकि हम कोरोना लोग कोरोना की लड़ाई जीत सकें.
यह भी पढ़ेंः- पिछले 3 साल में 6 बार ‘भारत बंद’: कभी एक्ट का विरोध, कभी फिल्म की खिलाफत
यह भी पढ़ेंः- छत्तीसगढ़ः भारत बंद से चौकन्नी हुई सरकार; किसानों की समस्या का हल बस एक call में
यह भी पढ़ेंः- एमपी और छत्तीसगढ़ में रहेगा Bharat Bandh का असर! आम लोगों को हो सकती हैं ये परेशानियां
WATCH LIVE TV
[ad_2]
Source link