[ad_1]
नई दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानूनों के विरोध में देश भर के किसान एकजुट होकर आज बंद का आवाहन कर रहे हैं. वहीं लगातार चल रहे इस विरोध प्रदर्शन में पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के बड़े-बड़े कलाकारों ने भी हिस्सा लिया है. जहां ये कलाकार पहले सिर्फ सोशल मीडिया पर आंदोलनकारियों का साथ देने वाले पोस्ट कर रहे थे वहीं अब दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के बाद से लगातार फिल्मी सितारे आंदोलन में शामिल हो रहे हैं. अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पंजाबी सिंगर सिंगर रुपिंदर (Rupinder Handa) किसानों के लिए पकौड़े तलती नजर आ रही हैं.
बीते दिनों में जहां तमाम पंजाबी सिंगरों ने किसानों के सपोर्ट में गाने गाए हैं वहीं अब सोशल मीडिया पर सामने आई नई तस्वीरों में सिंगर रुपिंदर हांडा किसानों के लिए रोटियां व ब्रेड पकौड़े बनाती नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों और वीडियोज को किसी और ने नहीं बल्कि खुद रुपिंदर ने अपनी इंस्टाग्राम वॉल पर शेयर किया है. रुपिंदर का ये वीडियो सामने आने के बाद से लोग उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे. देखिए ये वीडियो…
आपको बता दें कि रुपिंदर हांडा की ये तस्वीरें दिल्ली से सटे टिकरी बॉर्डर से सामने आई हैं. इसे पोस्ट करते हुए रुपिंदर ने कैप्शन में लिखा है, ‘आज भी लंगर सेवा दे रहे हैं. वाहेगुरु भला करे.’
दिलजीत दोसांझ ने दिए एक करोड़ रुपये
आपको याद दिला दें कि पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने भी खुद आंदोलन स्थल पर जाकर बीते दिनों दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों का साथ दिया था. उन्होंने किसानों को सर्दी से बचाने के लिए एक करोड़ रुपए दान दिए हैं. इन पैसों से किसानों को गर्म कपड़े दिए जाएंगे.
[ad_2]
Source link